Rohit Sharma has now 243 sixes in ODI, most international sixes since his debut | Oneindia Hindi

2020-01-20 30

Rohit Sharma has now become the batsman to hit most ODI (243) and international (415) sixes since his debut. Rohit Sharma surpassed West Indies opener, Chris Gayle, in the elite list.Rohit Sharma had reached another milestone in his career as he became the third-fastest to 9000 ODI runs en-route to his 29th century.

रोहित शर्मा बेंगलुरु वनडे में अपने पुराने अंदाज में नजर आए और कंगारू गेंदबाजों की गेंदों को जमकर बाउंड्री के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज रोहित के सामने असरदार नहीं दिखा और रोहित ने इस मैच में जमकर छक्के जड़े। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है।

#RohitSharma #ChrisGayle #Sixerking